Cancer Detection checkup camp at District Hospital, Agra 22-Aug-19


    cdccdha19images/events/2019/cdccdha19/IMG_20190822_101438.webp
  • images/events/2019/cdccdha19/IMG_20190822_114358.webp
  • images/events/2019/cdccdha19/IMG_20190824_112915.webp
  • images/events/2019/cdccdha19/IMG_20190825_103628.webp

सत्यमेव जयते व जिला अस्पताल, आगरा द्वारा दिनांक 22 अगस्त को जिला अस्पताल में निःशुल्क कैंसर जनजागरण तथा चिकित्सा अभियान "खोजो कैंसर मिटाओ कैंसर" कैम्प लगाया गया। इस दो दिवसीय कैम्प के पहले दिन 207 मरीजों ने लाभ उठाया। इस निःशुल्क कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. हेमलता धर्मपत्नी जिलाधिकारी आगरा, डॉ. मुकेश कुमार वत्स, श्री मुकेश जैन, डॉ. पीयूष जैन व श्री गौतम सेठ के द्वारा किया गया। कैम्प में लगभग 207 लोगों ने परीक्षण कराया। कैंसर की स्क्रीनिंग मोबाइल कैंसर डिटेक्शन सेन्टर की वैन पर करी गयी। मोबाइल कैंसर डिटेक्शन सेंटर की वैन ने विभिन्न कैंसर की जाँचे करी। मरीजों को मेमोग्राफी, एक्सरे, ब्लड सहित अन्य जाँचे करी गयी। 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मरीजों का परीक्षण करेगी। सत्यमेव जयते के द्वारा किये गये इस नेक कार्य की एक पहल सराहना करता है व श्री मुकेश जैन जी जैसे निःस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा कर रहे महान व्यक्ति को कोटि कोटि नमन करता है। उनके द्वारा शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं जो हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। इस निःशुल्क कैम्प में एक पहल के 10 वालंटियर ने अपनी निष्ठा व लग्न से पंजीकरण कराने में, तीमारदारों का परीक्षण कराने, जाँचे कराने व अन्य प्रकार की सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मनीष राय, अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, कुनाल हुरा, नवीन कुमार, रमेश सरोज, विकास सरोज, सरन लखवानी, मोहित अग्रवाल, गौरांश, विजय व नितिन ने व्यवस्था संभाली।

© 2019 Ekpahel. All rights reserved